कल रात को RCB (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेले गए मैच में RCB ने 8 WICKETS से जीत हासिल की ।
यह मैच बहुत रोमांचक रहा कारण ये रहाकी इस मैच में एक के बाद एक नए कीर्तिमान बनाये गए।
मैच पूरी तरह एकतरफ़ा हो गया था।क्यूँकी Kolkata Knight Riders केबल 84 रन पर ढेर हो गयी थी । और 20 ओवर के खेल में RCB के लिए ये स्कोर बहुत ज्यादा नहीं था । जिसे RCB ने बहुत आसानी से बना लिया ।
मैच में RCB की तरफ से मोहम्द सिराज ने अहम् भूमिका निभाई।
मैच के शुरुआत में कप्तान virat kolhi ने सिराज को दूसरा ओवर डालने को कहा और इसके परिणामरुप सिराज ने Kolkata Knight Riders के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के spell में 3 विकेट लिए और मात्र 8 रन ही दिए । और अपने 4 ओवर की इस spell में सिराज ने 2 over मेडेन भी डाले जो की आईपीएल के आज तक के 13 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
मोहम्मद सिराज को बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए man ऑफ़ दी मैच का खिताव भी दिया गया।
0 टिप्पणियां